स्टेशन महोत्सव : डाल्टनगंज स्टेशन का मनाया गया 95 वाँ स्थापना दिवस |

स्टेशन महोत्सव : डाल्टनगंज स्टेशन का मनाया गया 95 वाँ स्थापना दिवस |



स्टेशन महोत्सव योजना के अंतर्गत पूरे भारत वर्ष में स्टेशनों का स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया जा रहा है | इसी क्रम में डाल्टनगंज स्टेशन पर आज दिनांक 31.01.24 को डाल्टनगंज स्टेशन के 95वें स्थापना दिवस के रूप में स्टेशन महोत्सव मनाया गया | कार्यक्रम में माननीय सांसद श्री विष्णु दयाल राम के प्रतिनिधि माननीय श्री विजय ओझा, माननीय विधायक श्री आलोक कुमार चौरसिया के प्रतिनिधि माननीय श्री ट्विंकल गुप्ता सहित मंडल के कर्मचारीगण एवं स्थानीय गणमान्य और आमजन उपस्थित थे । इस ऐतिहासिक दिन के महत्व को ध्यान में रखते हुए डाल्टनगंज स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित माननीय अतिथियों द्वारा केक काटकर स्टेशन का स्थापना दिवस मनाया गया ।
डाल्टनगंज से होकर दिल्ली, राँची एवं अहमदाबाद की ओर बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है । लगभग ग्यारह हजार यात्रियों का प्रतिदिन इस स्टेशन पर आवागमन होता है। डाल्टनगंज स्टेशन भारतीय रेलवे के यात्रियों और परिचालन के लिए एक सहायक केंद्र है |




Related posts