पूरे वैलेंटाइन’ वीक मे जरूरतमंदों को सेवा कर मनाया गया सेवा सप्ताह-केयर एंड सर्व फाउंडेशन।


पिता के पुण्यतिथि पर पुत्र ने अपने हाथों से जरूरतमंदों को कराया भोजन।

धनबाद,समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन प्रतिदिन की तरह आज भी जरूरतमंदों को भोजन कराया गया । इस सप्ताह जब लोगों ने वेलेंटाइन वीक मना रहे हैं तो समाज सेवी संस्था केयर एंड सार्व फाउंडेशन के सदस्यों ने पूरे सप्ताह जरूरतमंदों को अच्छे पकवान बनाकर भोजन वितरण करके मनाया सेवा सप्ताह। इसी के तहत आज का भोजन स्वर्गीय नीरेंद्र नाथ खवास जी के सातवॉ पुण्यतिथि पर उनके पुत्र नीलकमल खवास जो फाउंडर मेंबर सह मीडिया प्रभारी  द्वारा प्राप्त भोजन शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ( पीएमसीएच अस्पताल परिसर) में कराये गया। जो नीलकमल खवास ने अपने हाथों से जरूरतमंदों को भोजन कराया। आज का भोजन में कुल 237 जरूरतमंदों को भोजन कराया गया आज का खाना में भेज पुलाव दाल और खीर शामिल था। आज तीन पुण्यतिथि के भोजन दानदाताओं से प्राप्त हुईं। स्वर्गीय नीरेंद्र नाथ खवास जी के स्मृति पर केयर एंड सर्व फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य सह मीडिया प्रभारी श्री नील कमाल खवास जी द्वारा दूसरा स्वर्गीय नव कुमार तिवारी जी के स्मृति मे उनके परिवार एवं पुत्र श्री उज्जवल तिवारी,सदस्य,केयर एंड सर्व फाउंडेशन द्वारा और तीसरा स्वर्गीय सुकुमार बनर्जी के स्मृति मे उनके परिवार द्वारा प्राप्त भोजन शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय परिसर पर वितरण किया गया।
    आज का कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष प्रभात चंद्र,सचिव राजेश कुमार सिंह के अलावा रॉबिन चटर्जी, नीलकमल खवास,दिलिप चौधरी, अजय चौधरी,अमित कुमार,उज्जवल कुमार तिवारी,स्वाति बनर्जी,शीला चटर्जी और मुन्ना खान के अलावे दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Related posts