वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन द्वारा  लगातार तीसरे दिन लगाया गया रक्तदान शिविर


ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए ,वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने  तीसरे दिन  17 फरवरी को भी थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए  शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में लगाया रक्तदान शिविर  । रक्तदान शिविर का उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने किया। शिविर का शुभारंभ अभिषेक अग्रवाल अपनी पत्नी अनीता बुबना  के साथ रक्तदान करके किया, अभिषेक अग्रवाल का यह 39 वा रक्तदान था साथ ही अपने जन्मदिन के अवसर पर शोएब अहमद ने रक्तदान किया ,तत्पश्चात राहुल शर्मा, मोहम्मद अली खान, किशोर साव, मिनरल सिंह,  आलोक कुमार मिश्रा ,मोहित मेहता, पिंटू यादव  ,राजीव कुमार, दिलीप गुप्ता ,गगन साव जय प्रकाश ,राहुलआदि अनेक रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया रक्तदान के पश्चात वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने समस्त रक्त दाताओं के उज्जवल भविष्य की‌ कामना करते हुए उनके इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत साधुवाद किया साथ ही रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया शिविर को सफल बनाने में वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन कार्यकारिणी सदस्य रजत जैन ,मोहम्मद अली खान, किशोर साव मेडिकल कॉलेज के टेक्नीशियन मुकीम अख्तर शीला कुमारी अमन कुमार पूनम कुजूर सारा मरियम उदय कुमार मधु कुमारी आदि का विशेष सहयोग रहा।।

Related posts