■आज दिनांक 17 फरवरी 2024 को झारखंड विधानसभा की आवास समिति ने परिसदन में जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की ।
■समिति के सभापति श्री ग्लेन जोसेफ गॉलस्टेन ने स्वास्थ्य, शिक्षा, भवन निर्माण, पथ निर्माण, पेयजल, परिवहन, राजस्व एवं भूमि सुधार, विद्युत, समेत अन्य सभी जिला स्तरीय विभागीय पदाधिकारियों से योजनाओं की जानकारी ली।
■बैठक में लंबित आवास योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया । समिति के सभापति ने लंबित आवास योजनाओं को जल्द पूरा करने तथा निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके भवनों को हैंडओवर का निर्देश दिया गया। साथ ही जहां आवश्यक है वहां भूमि उपलब्ध कराने हेतु अपर समाहर्ता को निर्देशित किया गया। इसके अलावा सभापति ने सभी पदाधिकारी से संवेदक की लापरवाही पर किए गए कार्रवाई की रिपोर्ट की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कहीं संवेदक की लापरवाही से कार्य में देरी हो रही है तो उन पर शोकॉज करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें।
■बैठक में निदेशक अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, पथ निर्माण, भवन निर्माण, पेयजल, समेत जिला स्तरीय अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।