धनबाद जिला झरिया विधानसभा लोदना एरिया 10 अंतर्गत बुढीबांध में विशाल पानी की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी ने एक ग्रामीण के साथ महत्वपूर्ण बैठक किया जिसमें आम आदमी पार्टी द्वारा बीसीसीएल महाप्रबंधक लोदना एरिया 10 को पूर्व में दिए आवेदन पर किसी तरह का वार्ता नहीं होने पर एक रिमाइंडर पत्र महाप्रबंधक के नाम धनबाद उपयुक्त तथा बीसीसीएल सीएमडी को दिया जिसमें उल्लेखित है कि 5 दिन के अंदर यदि ग्रामीणों के साथ वार्ता नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी के वेनर ताले ग्रामीणों के साथ आंदोलन करेंगे आज के बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे आम आदमी पार्टी धनबाद जिला संयोजक अशोक महतो जिला संरक्षक महेंद्र सिंह जिला महासचिव मदन राम जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार सनोज तिवारी साहब शेख जितेंद्र पासवान अनवर अंसारी बलदेव पंडित गोविंद बाउरी आकाश बाउरी विनोद बाउरी आस्तिक बाउरी हार्दिक तिवारी ध्रुव बाउरी शाहिद अंसारी साजिदा खातून मोहम्मद अहमद अंसारी निसार अंसारी ऋषभ ओझा नरेशा खातून पाक़ीज़ा खातून शकीला खातून आयशा खातून मोहम्मद अंसारी साजिदा खातून आसमा खातून बिजली देवी मंझियां देवी शकीला बानो आदि लोगों उपस्थित थे।