मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए प्राप्त हुए 9567 आवेदन




राज्य के 50 वर्ष से ऊपर की महिला एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति पुरुष को प्रति महीने 1000 रुपए पेंशन देने के लिए मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन की शुरुआत की गई है।

योजना के आवेदन प्राप्त करने के लिए सभी प्रखंड एवं अंचलों में शिविरों का आयोजन किया गया।

जिसमें धनबाद प्रखंड में 301, बाघमारा 937, तोपचांची 1136, टुंडी 567, पूर्वी टुंडी 446, गोविंदपुर 1883, बलियापुर 1282, निरसा 800, कलियासोल 642 एवं एगारकुंड प्रखंड में 477 आवेदन प्राप्त हुए।

वहीं झरिया में 202, धनबाद 240, पुटकी 154, एगारकुंड 118, गोविंदपुर 39, बलियापुर 104 एवं बाघमारा अंचल में 239 आवेदन प्राप्त हुए।

इस संबंध में निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री नियाज अहमद ने बताया कि लाभुकों को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज दो फोटो अपने साथ रखने होंगे।

Related posts