कतरास : किड्स केयर में आज फाइलेरिया मुक्ति अभियान के तहत फाइलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए दवा दी गयी।
स्वास्थ्य पर्यवेक्षक कुमार नीरज, स्वास्थ्यकर्मी परमानंद कुमार, सेविका उषा देवी, सहिया उमा राय की टीम ने कुल 102 बच्चों को कृमि मुक्ति एवं फाइलेरिया की दवा दी गयी। श्री नीरज ने बताया कि फाइलेरिया मच्छरों के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है। इस अवसर पर विद्यालय के वरीय शिक्षक सोमेन सिन्हा,शिवली सरकार ने बच्चों को दवा खिलाने में मदद की।
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg?w=640)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=640%2C163)