जामनताड़ा में एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना हुई है सूचना के मुताबिक एक पैसेंजर ट्रेन से उतरकर यात्री दूसरे लाइन की पटरी पार कर रहे थे इसी दौरान बंग एक्सप्रेस की चपेट में आ गए वहां कई लोगों की लाशें पड़ी हैं।अनुमान लगाया जा रहा है कि 12 से ज्यादा लोगों की ट्रेन से कटकर मौत की खबर है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है..
इस घटना से उस क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई है। सूत्र के मुताबिक चार लाशें बरामद हो चुकीं हैं।स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंच गई है।अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना मुश्किल हो रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतकों की संख्या 12 से ज्यादा भी हो सकती है। पूरे इलाके में चीख पुकार मची हुई है। अभी तक घटनास्थल पर रेलवे की तरफ से कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है।बंग एक्सप्रेस को काशीटांड़ हॉल्ट पर लाकर खड़ा कर दिया गया है।अप और डाउन दोनों लाइन पर परिचालन को रोक दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से घटनास्थल से काफी दूर तक खोजबीन की जा रही है कि कहीं और लोग भी तो चपेट में नहीं आ गए हैं।अभी तक चार शव मिलने की बात कहीं जा रही है..अपडेट जारी
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2024/02/img_20240228_2118436948305972888831175.jpg?resize=640%2C309&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2024/02/img_20240228_2118338154179190457934253.jpg?resize=300%2C124&ssl=1)
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg?w=640)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=640%2C163)