29 फरवरी, बृहस्पतिवार को वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन द्वारा शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ,जिसका उद्घाटन वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन के द्वारा किया गया ।शिविर का शुभारंभ नियमित रक्तदाता पुतलुरी रामाकृष्ण रेड्डी एवं उनकी धर्मपत्नी पुतलुरी प्रत्युषा ने रक्तदान कर के किया तत्पश्चात सचिन कुमार, बजरंगी भुइया ,संतोष कुमार, जितेंद्र कुमार वर्मा ,सौरभ कुमार, अशोक कुमार, अरविंद कुमार, अनिल कुमार ,दीपक कुमार गुप्ता आदि रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। रक्तदान के पश्चात वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने समस्त रक्त दाताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत साधुवाद किया साथ ही रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । शिविर को सफल बनाने में वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन, महासचिव विनीत छाबड़ा, कोषाध्यक्ष विनीत अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य रजत जैन ,मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर नीरज कुमार, टेक्नीशियन आर् खैरी, मुकीम अख्तर, शीला कुमारी, शमशाद ,मधु कुमारी, उदय कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा ।



