बीडीओ बलियापुर ने की मतदान केंद्र स्तर पर एएमएफ की उपलब्धता की समीक्षा बैठक




मतदान केंद्रों के प्रधानाध्यापक को एक सप्ताह के अंदर भारत निर्वाचन आयोग के मानक अनुरूप न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध सुनिश्चित करने का निर्देश

■जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त धनबाद सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार आज दिनांक 23 मार्च 2024 को प्रखंड विकास पदाधिकारी बलियापुर श्री राजेश कुमार सिन्हा द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी के निमित्त मतदान केंद्र स्तर पर एएमएफ की उपलब्धता की समीक्षा बैठक सभी मतदान केंद्रों के प्रधानाध्यापक सह सचिव विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ आयोजित की गई।

■बैठक में सभी ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव, सेक्टर पदाधिकारी से प्राप्त एएमएफ प्रतिवेदन का मतदान केंद्रवार समीक्षा किया गया। समीक्षा के दौरान कतिपय मतदान केंद्रों में रैंप की मरम्मती, शौचालय की साफ सफाई, बिजली की व्यवस्था की आवश्यकता संबंधी मामले संज्ञान में आए। संबंधित मतदान केंद्रों के प्रधानाध्यापक को एक सप्ताह के अंदर भारत निर्वाचन आयोग के मानक अनुरूप न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

■प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया की अलकडीहा, राजाबस्ती स्थित मतदान केंद्रों में पेयजल की उपलब्धता टैंकर के माध्यम से कराई जाएगी। अन्य वैसे मतदान केंद्र जहां निम्न जल स्तर है वहां भी पानी की विशेष व्यवस्था कराई जाएगी। मतदान केंद्रों में खराब चापाकल की मरम्मत्ती करने के लिए पीएचईडी विभाग को पत्राचार किया जा रहा है। उपस्थित सभी प्रधानाध्यापक से एएमएफ सुनिश्चित करने हेतु प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बलियापुर को सतत अनुश्रवण करने के निर्देश दिए गए।

■बैठक में सभी प्रधानाध्यापक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीमती रीना कुमारी एवं निर्वाचन प्रभारी रवि कुमार चौरसिया उपस्थित थे।

#चुनाव_का_पर्व
#Desh_ka_Garv
#Lok_Sabha_Election_2024

Related posts