धनबाद – हाड़ी जाति विकास मंच धनबाद जिला पूर्व कमिटी ने होली मिलन समारोह का आयोजन धनबाद के भूली में स्थित शांति वाटिका में किया गया ! होली मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हाड़ी जाति विकास मंच झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अनुप लाल हरि प्रदेश के पदाधिकारियो के साथ धनबाद की धरती में पहली बार उपस्थित हुए ! साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में हाड़ी जाति समाज सुधार समिति के जिला अध्यक्ष राजू प्रसाद हाड़ी उपस्थित हुए ! कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्व प्रथम इस होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह में आए हुए सभी अतिथियों को झरिया प्रखंड अध्यक्ष राजू हाड़ी के द्वारा सम्मानपूर्वक मंचासीन करवाया गया तत्पश्चात संयुक्त रूप से इस समारोह के संचालनकर्ता पुर्व जिला उपाध्यक्ष डब्लू हाड़ी एवं पुर्व जिला सोशल मीडिया प्रभारी बच्चन हाड़ी ने सभी अतिथियों को स्वागतकर्ताओं के द्वारा बुके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । इस कार्यक्रम में हाड़ी समाज के क्रिकेट के क्षेत्र में उभरता सितारा अंशु कुमार हरि ,पिता श्री राजेश हाड़ी जिन्होंने क्रिकेट में कई उपलब्धियां हासिल किया है, उन्हें अतिथियों के द्वारा बुके, मेडल, फूल माला, टी शर्ट, मोमेंट्स देकर सम्मानित किया गया ! कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में अपने अभिभाषण पर कहा कि मैं आज अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि आप सभी ने मुझे धनबाद की धरती पर आने को आमंत्रित किया । हाड़ी जाति विकास मंच प्रदेश कमिटी धनबाद जिला के बिना अधूरा है । धनबाद जिला के तमाम प्रबुद्ध जनों से आग्रह है कि आप सभी तरह के गिले शिकवे को भुलाकर प्रदेश कमिटी के साथ सामंजस्य स्थापित कर अपने जिला और संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु अहम भूमिका निभाएं । पूरा प्रदेश कमिटी आप के साथ है । वही विशिष्ट अतिथि राजू प्रसाद हाड़ी ने कहा कि भले ही हमारा बैनर अलग अलग हो परन्तु जब भी हाड़ी समाज के आन बान और शान की बात आएगी हम-सब एक थे, एक हैं और एक रहेंगे । हमें इस बात की खुशी है कि हमारे शान्ति वाटिका में हाड़ी जाति विकास मंच के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । अतिथियो के अभिभाषण के बाद सभी ने एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी तत्पश्चात पुर्व जिला महिला अध्यक्ष मिनाक्षी रानी गुड़िया ने सभी अतिथियों, पुर्व जिला पदाधिकारियों, प्रखंड कमिटियों, आयोजन कर्ता को धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की । मोके पर
संजय राम प्रदेश उपाध्यक्ष, नगीना हरि प्रदेश सचिव,शैलेन्द्र राम, अर्जून हरि प्रदेश संगठन सचिव,गणेश राम प्रदेश सहसचिव,भोला हरि प्रदेश उप कोषाध्यक्ष,विजय हरि अध्यक्ष बोकारो, काली हरि सचिव बोकारो, मीनाक्षी रानी गुड़िया पूर्व जिला महिला अध्यक्ष,सुनील हरि पूर्व संगठन मंत्री धनबाद, मुरली हरि गोमो ग्राम अध्यक्ष, परमेश्वर हरि सलाहकार, सोहन हरि सलाहकार, बंटी कुमार हाड़ी पूर्व जिला सचिव, सुभाष कुमार हाड़ी धनबाद प्रखंड उपाध्यक्ष सहित धनबाद जिला अंतर्गत सेकड़ो गणमान्यजन उपस्थित हुए ।




