प्रखंड विकास पदाधिकारी तोपचांची की उपस्थिति में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान क्षेत्र में मतदाता जागरूकता सभा का किया गया आयोजन


चुनाव का पर्व, देश का गर्व

धनबाद करेगा मतदान

इस बार दिनभर मतदान

वोट डालने जाना है, अपना फ़र्ज़ निभाना है



*◆प्रखंड विकास पदाधिकारी तोपचांची की उपस्थिति में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान क्षेत्र में मतदाता जागरूकता सभा का किया गया आयोजन*

■जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार आज दिनांक 24/04/24 को विशप रांकी उच्च विद्यालय गोमो दक्षिण एवं जीतपुर में प्रखंड विकास पदाधिकारी तोपचांची की उपस्थिति में ईएलसी सदस्य छात्र- छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय औसत से कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान क्षेत्र में मतदाता जागरूकता सभा आयोजन किया गया ।

■इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभा में मौजूद सभी सदस्य छात्र- छात्राओं सहित विद्यालय के शिक्षक, स्वीप नोडल पदाधिकारी, बीएलओ सदस्य एवं स्वयं सहायता समूह की दीदी को मतदाता शपथ दिलाया।

■मतदाता जागरूकता सभा में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी से 25 मई के दिन अपने अपने बूथों में जाकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी प्राध्यापक, कर्मचारी, पदाधिकारी एवं विद्यार्थियों को बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम, ईएलसी के युवा सदस्यों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना अपेक्षित है।

GeneralElections2024
#ChunawKaParv
#DeshKaGarv
#VoteKaregaDhanbad

Related posts