धनबाद:(Dhanbad) मतगणना क्षेत्र के 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक
■लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के निमित 07- धनबाद लोकसभा हेतु दिनांक 04 जून 2024 को मतगणना कार्यक्रम निर्धारित है। निर्वाची पदाधिकारी 07-धनबाद सह उपायुक्त,धनबाद सुश्री माधवी मिश्रा के आदेश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक के द्वारा कृषि उत्पादन बाजार समिति बरवाअड्डा, धनबाद में होने वाले मतगणना क्षेत्र के 100 मीटर की परिधि तक के क्षेत्रों को पेडेस्ट्रियन जोन(Pedestrian Zone) घोषित किया गया है।
■इस दौरान इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के वाहनों के प्रवेश की अनुमति नही दी जाएगी। 04 जून 2024 को 07- धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी 6 विधानसभा (36-बोकारो, 37-चंदनकियारी, 38-सिंदरी, 39-निरसा, 40-धनबाद एवं 41-झरिया) की मतगणना प्रांगण से 100 मीटर की परिधि तक के क्षेत्र को पेडेस्ट्रियन जोन घोषित किया गया है।
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।