ईसीआरकेयू की केन्द्रीय परिषद की बैठक गुरूवार को धनबाद में
************************************************
नए राजनीतिक परिदृश्य में बनेगी विशेष रणनीति – मो ज़्याऊद्दीन
ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की 33 वीं केंद्रीय परिषद की बैठक रेलवे ऑडिटोरियम धनबाद में 27 जून से शुरू हो रही है। जिसकी तैयारी के लिए अपर महामंत्री मोहम्मद ज़्याउद्दीन के नेतृत्व में धनबाद मंडल के ईसीआरकेयू के सभी सक्रिय सदस्य जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं । जोनल स्तर पर इस मुख्य बैठक में ईसीआर के यू के अध्यक्ष डी के पांडे एवं महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव सहित सभी केन्द्रीय पदाधिकारी एवं पांचों मंडलों के चौवन शाखाओं के प्रतिनिधि के रूप में सभी केन्द्रीय परिषद सदस्य उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा का भी आगमन हो रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल के पी एन एम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन ने बताया कि यह बैठक कई नजरिये से महत्वपूर्ण बैठक सिद्ध होगी । रेल कर्मचारियों में यह भी उत्सुकता है कि महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा जी नई पेंशन स्कीम समाप्त कर पुराने पेंशन लागू करने और आठवें वेतन आयोग के गठन सहित विभिन्न महत्वपूर्ण मांगों पर केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय के रुख की क्या जानकारी रखते हैं। गुरूवार को आडिटोरियम में ही इन विषयों पर कॉम मिश्रा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रिंट मीडिया के साथियों के समक्ष भी फेडरेशन के रूख की जानकारी रखेंगे।
उन्होंने कहा कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव के बाद ईसीआरकेयू की पूर्व मध्य रेल जोन में यह पहला कार्यकर्ता समागम होगा जिसमें बदलते राजनीतिक परिदृश्य में रेलकर्मियों के विभिन्न मांगों पर भविष्य के आंदोलन की दशा और दिशा पर चर्चा की जाएगी और विशेष रणनीति का निर्धारण किया जाएगा। इसके पूर्व मो ज़्याऊद्दीन के गोमो आगमन पर ईसीआरकेयू गोमो शाखा के सदस्यों ने शाखा सचिव पी के सिन्हा के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया।
ऑडिटोरियम में बैठक की तैयारियों के मौके पर एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा, ईसीआरकेयू के सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय संगठन मंत्री सौमेन दत्ता एवं नेताजी सुभाष, पूर्व केन्द्रीय संगठन मंत्री वी डी सिंह,पी के सिन्हा,एन के खवास,आर के सिंह,विश्वजीत,सुदर्शन, राजीव कुमार सिंह,सुबोध कुमार, रामा गुप्ता,धनंजय कुमार, कलीमुद्दीन,अजीमुद्दीन,मंटू,अरूण,ए के दास,अमरजीत आदि उपस्थित रहे।