*जिला जनसम्पर्क कार्यालय*
*धनबाद*
*दिनांक: 16 जुलाई 2024*
*प्रेस विज्ञप्ति संख्या- 243*
*जनता दरबार में उपायुक्त में सुनी आम जनों की शिकायतें*
*संबंधित पदाधिकारी को दिया त्वरित समस्या का समाधान करने का निर्देश*
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की शिकायतों को सुना।
जनता दरबार में कोलकुसमा से आई एक छात्रा ने राजकीय उच्च विद्यालय के प्रिंसिपल द्वारा ट्रांसफर सर्टिफिकेट निर्गत नहीं करने की शिकायत की। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक को दूरभाष पर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।
वहीं एगारकुंड से आए एक छात्रा ने उपायुक्त को बताया कि उन्होंने इकोनॉमिकली विकर सेक्शन (ई.डब्ल्यू.एस.) प्रमाण पत्र जारी करने के लिए चार माह से एगारकुंड अंचल कार्यालय में आवेदन दिया है। जबकि उसके दाखिले की अंतिम तिथि 24 जुलाई है। उन्होंने उपायुक्त से प्रमाण पत्र निर्गत कराने का अनुरोध किया। उपायुक्त में एगारकुंड अंचल अधिकारी को समस्या का शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में झमाडा के मृत कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा पर नियुक्ति देने, जमीन पर जबरन कब्जा करने, कैंसर पीड़ित को सहायता प्रदान करने, सेवानिवृत पंचायत सचिव के पेंशन पुनरीक्षण के संबंध में, जमीन से अवैध कब्जा हटाने, सीएनटी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।
उपायुक्त ने सभी समस्या के समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
धनबाद:500 क्यूबिक फीट अवैध बालू लदा हाइवा जब्त सरायढेला थाना में एफआईआर दर्ज
धनबाद:500 क्यूबिक फीट अवैध बालू लदा हाइवा जब्त सरायढेला थाना में एफआईआर दर्ज