Posted by Dilip pandey
मुंबई न्यूज़:-रुझानों के अनुसार, 11 दिन की अपेक्षा फिल्म का 12 दिन थोड़ा कमजोर है.बॉक्स ऑफिस के 12वें दिन ‘द केरल स्टोरी ‘ ने 9.80 करोड़ की कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 156.84 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस इंडिया का दावा है कि फिल्म अपने सेकेंड वीक में काफी अच्छा जंप किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘केरल स्टोरी’ अभी भी डेली बेस पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ से कम संग्रह कर रही है, लेकिन यह पैमाना जल्द ही बदल सकता है क्योंकि ‘द कश्मीर फाइल्स’ की गति सेकेंड वीक के दिनों में कम हो गई थी जबकि यह इस फिल्म के साथ सेकेंड वीक शानदार रहा है. फिल्म लगातार जंप कर रही है. अगर फिल्म की रफ्तार ऐसे ही बनी रही तो यह अपने सेकेंड वीक के एंड तक 200 करोड़ के करीब पहुंच जाएगी.
वेब सीरीज ‘जिसकी लाठी उसकी भैंस’ और सच्ची घटना से प्रेरित वेब सीरीज ‘सुन’ का फर्स्ट लुक जारी
वेब सीरीज ‘जिसकी लाठी उसकी भैंस’ और सच्ची घटना से प्रेरित वेब सीरीज ‘सुन’ का फर्स्ट लुक जारी