भोजपुरी सिंगर्स में डर का माहौल है’, मेनिएक के बाद हनी पाजी का दूसरा भोजपुरी गाना आया सामने

भोजपुरी सिंगर्स में डर का माहौल है’, मेनिएक के बाद हनी पाजी का दूसरा भोजपुरी गाना आया सामने

हनी सिंह अपने नए गाने ‘मेनिएक’ की वजह से इन दिनों सुर्खियों में हैं. इसी बीच अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सिंगर दिवाकर द्विवेदी का दस साल पुराना गाना ‘कॉलेज में मॉडल आईल बा’ गाते हुए सुनाई दे रहे हैं.

बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर और रैपर हनी सिंह इन दिनों अपने गाने ‘मेनिएक’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है. इस वीडियो में हनी पाजी को सिंगर दिवाकर द्विवेदी का दस साल पुराना गाना ‘कॉलेज में मॉडल आईल बा’ अपने अंदाज में गाते हुए देखा जा सकता है. अब इसपर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया सामने आ रही है.

एक यूजर ने इस वीडियो पर कॉमेंट कर लिख, ‘कुछ तो और आने वाला है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इसे री-रीलीज कर दो हनी सिंह पाजी.’ तीसरे ने लिखा, ‘दिवाकर द्विवेदी जी का गाना हैं मिलिए इनसे.’ एक और अन्य यूजर ने लिखा, ‘हनी सिंह का ये वीडियो देखने के बाद भोजपुरी सिंगर्स में डर का माहौल है.’

Related posts