जी स्टूडियो और मानव श्रीवास्तव द्वारा यिप्पी की याय मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनाई जा रही फिल्म ‘बर्लिन’ में अभिनेता इश्वाक सिंह (फेम-‘पाताल लोक’) और अपारशक्ति खुराना एक साथ नज़र आएंगे। अतुल सभरवाल द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म एक सच्ची स्पाई थ्रिलर है और देशभक्ति और राजनीतिक पहलुओं पर आधारित है। ‘बर्लिन’ एक सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ की कहानी बयां करती है, जो प्रतिद्वंद्विता के अंधेरे भंवर में खुफिया एजेंसियों, छल और भ्रष्टाचार के बीच, मासूमियत और अपराध की हल्की सी लकीर के बीच घिर जाता है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
फैशन डिजाइनर समीक्षा शर्मा का फैशन शो ‘द सेवन सिंस ऑफ एवरीडे लाइफ’ संपन्न
फैशन डिजाइनर समीक्षा शर्मा का फैशन शो ‘द सेवन सिंस ऑफ एवरीडे लाइफ’ संपन्न