हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट राइफल टूर्नामेंट का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
*जिले में अच्छी प्रेरणा व सुविधा से बच्चे अच्छा परफॉर्मेंस प्रदर्शन कर रहे : डीआईजी*
हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट राइफल टूर्नामेंट का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार शाम को संपन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी छोटानागपुर सुनील भास्कर एवं विशिष्ठ अतिथि जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम, समाजसेवी मुन्ना सिंह, उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, हरिश श्रीवास्तव, आदर्श कुमार सिंह उपास्थि हुए। हमारे मुख्य अतिथि डीआईजी चोटनागपुर सुनील भास्कर ने विजेताओं गोल्ड, ब्रॉन्ज और सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम में मौजूद अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी विजेताओं को गोल्ड ब्रॉन्ज और सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया। डीआईजी श्री भास्कर ने कहा कि जिले में हजारीबाग जिला राइफल एसोसिएशन द्वारा अच्छी प्रेरणा, उत्साह व सुविधा से बच्चे अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चे अच्छा प्रदर्शन जिला में करेंगे तो स्टेट में अच्छा करने से नेशनल लेवल खेल कर जिले और देश का नाम रोशन करेंगे। ब्रिगेडियर राजेश केरल ने कहा कि अपने ही जिला में शूटिंग रेंज होना और लोकल बच्चों का इसमें दिलचस्पी दिखा कर अच्छा प्रदर्शन करना जिले के लिए गर्व की बात है। समाज मुन्ना सिंह ने एक एक बच्चो को चार चार और तीन-तीन मेडल लेते- देखकर बहुत ही गर्व महसूस करने की बात कही। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा प्रदर्शन हजारीबाग जिले का रहेगा तो 1 दिन जिले का नाम रौशन जरूर होगा। मौके पर मार्गदर्शक बबलू सिंह, सुब्रतो राय, सुनील सिंह, सुनील श्रीवास्तव, तेजबल सिंह, आकाश शूटिंग के संचालक संदीप कुमार, ट्रेनर सह कोच राहुल रविदास, तनवीर, रिद्धि गुप्ता सहित कई अन्य उपस्थित हुए।

