गोड्डा :मलेरिया का प्रकोप, घटने का नाम नहीं 100 से अधिक आक्रांत, इनमें बच्चे अधिक

Posted by Dilip Pandey
झारखंड गोड्डा :- सुंदरपहाड़ी प्रखंड के पहाड़िया आदिवासी बहुल बड़ा सिंदरी पंचायत के आधा दर्जन से अधिक गांवों में मलेरिया का भीषण प्रकोप है. इससे 110 से अधिक ग्रामीण आक्रांत हैं. इनमें बच्चों की संख्या अधिक बताई जा रही है. जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई है. यह इलाका मुख्मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है. आयुक्त लालचंद्र दाडेल ने बुधवार को प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायला लिया था. वहीं, गुरुवार को गोड्डा डीसी जीशान कमर समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पूरी टीम के साथ सुंदरपहाड़ी पहुंचे और प्रभावित गांवों का दौरा कर मलेरिया की रोकथाम की मुहिम शुरू कराई. डीसी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुंदरपहाड़ी का भी जायजा लिया. डीसी के निर्देश पर गठित 15 मेडिकल टीमें बड़ा सिंदरी पंचायत के 16 गांवों में जगह-जगह कैंप लगाकर इलाज में जुटी हैं. पीड़ितों के बीच सभी जरूरी दवाओं का वितरण व मेडिकल किट का वितरण किया जा रहा है.बीमारी का फैलाव रोकने के लिए गांवों में रैपिड जांच किट का भी वितरण किया जा रहा है. प्रभावित गांवों में टिलेपाड़ा, जोलो, बारगो, सारमी, मदनी व अन्य गांव शामिल हैं. प्रभावित गांवों के दौरे पर आए अधिकारियों में एसडीओ गोड्डा, बीडीओ सुंदरपहाड़ी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुंदरपहाड़ी, डब्लूएचओ के जिला प्रतिनिधि आदि शमिल हैं.

निशिकांत करेंगे प्रभावित गांवों का दौरा

स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे शुक्रवार को प्रभावित गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगे. भाजपा के जिला प्रभारी ने बताया कि संसद दुबे पोस्ट ऑफिस के नव निर्मित भवन का उद्घाटन करने गोड्डा आने वाले है।. इससे पहले वह प्रभावित गावों में जाकर ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे.

Related posts