उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकंदराबाद के एस0डी0एम कॉलोनी में आज राष्ट्रीय एन0जी0ओ नवदीप सामाजिक विकास संस्था द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शुभारंभ नवदीप संस्था के राष्ट्रीय संयोजक सचिन एन.वर्मा के द्वारा फीता काटकर किया गया। उसके बाद राष्ट्रीय संगठन प्रभारी डा0 अरुण प्रकाश गुप्ता ने अस्पताल कर्मियों कोरोना योद्धायों डाक्टरों का व आये हुए गणमान्य लोगों का स्वागत सत्कार फूलमाला पहनाकर किया। इस दौरान सचिन एन वर्मा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा सभी को निःशुल्क वैक्सीन लगवाई जा रही है, इसका लाभ सभी को लेना चाहिए। बाद में भाजपा विधायक विमला सोलंकी ने भी शिविर का अवलोकन कर आयोजन की सराहना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन ही एकमात्र सुरक्षा कवच है, इसलिए सभी लोग अपने जीवनरक्षा के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं।इस शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी आयुष्मान प्रभारी लव कुमार कौशिक एवं ए एन एम मंजुला सिंह ने यहां 250 लोगों को कोरोना टीका लगाया। इस शिविर में भाजपा नेता राहुल यादव मुखिया, भाजपा के जिला मंत्री अरविंद दीक्षित, नगर अध्यक्ष दिनेश पालीवाल, नवीन गुप्ता, धीरेंद्र प्रधान, नवीन शर्मा, राजसिंह प्रधान, सजल गर्ग, अनुज गुप्ता, नवीन सैनी, विजय सैनी, डॉ.हरिप्रकाश माहेश्वरी, सुभाष चंद्र सक्सेना, महेश कुमार इंदौरिया, ताराचंद शर्मा, डॉ.पवन कुमार, डॉ.विनोद यादव, अरविंद कुमार नेताजी, रोहित पंडित आदि अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसके अलावा संस्था के मेरठ मंडल अध्यक्ष राजकुमार सैनी, नगर अध्यक्ष जन स्वास्थ्य सुरक्षा डॉ.राजेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष शिक्षा विकास डॉ.भारतभूषण शर्मा, नगर संयोजक युवा कल्याण केशव राम दीक्षित आदि ने व्यवस्था बनाने में विशेष सहयोग प्रदान किया।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क*