सुकन्या समृद्धि योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, Suknya Samridhi Yojana, सुकन्या समृद्धि योजना क्या है,

सुकन्या समृद्धि योजना आवेदन फॉर्म Suknya Samridhi Yojana Registration Form

सुकन्या समृद्धि योजना, सुकन्या समृद्धि योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, Suknya Samridhi Yojana, सुकन्या समृद्धि योजना क्या है, प्रधानमंत्री सुकन्या समृधि योजना का लाभ कैसे ले, PMSSY 2021, सुकन्या समृद्धि योजना के दस्तावेज क्या है, सुकन्या समृद्धि योजना की पात्रता क्या है, Suknya Samridhi Yojana In Hindi, सुकन्या समृद्धि योजना में कितना पैसा मिलता है, Suknya Samridhi Yojana Apply Online, सुकन्या समृद्धि योजना का आवेदन कहा करे, What is Suknya Samridhi Yojana

सुकन्या समृद्धि योजना, सुकन्या समृद्धि योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, Suknya Samridhi Yojana, सुकन्या समृद्धि योजना क्या है, प्रधानमंत्री सुकन्या समृधि योजना का लाभ कैसे ले, PMSSY 2021, सुकन्या समृद्धि योजना के दस्तावेज क्या है, सुकन्या समृद्धि योजना की पात्रता क्या है, Suknya Samridhi Yojana In Hindi, सुकन्या समृद्धि योजना में कितना पैसा मिलता है, Suknya Samridhi Yojana Apply Online, सुकन्या समृद्धि योजना का आवेदन कहा करे, What is Suknya Samridhi Yojana
सुकन्या समृद्धि योजना
प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना 2021
सुकन्या समृद्धि योजना आवेदन फॉर्म – देश की बेटियाँ अपने भविष्य के लिए कुछ बचत कर सक इसके लिए देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी ने सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) की शुरुवात 22 जनवरी 2015 को की थी । इस योजना के तहत 10 साल से कम आयु की कन्याओ का खाता खोला जाता है यह खाता राष्ट्रिय बैंक ,पोस्ट ऑफिस या फिर अन्य एजेंसी मे हो सकता है । कन्याओ का खोले जाने वाला यह खाता बचत खाता होता है । इस आर्टिकल मे हम जानेगे की सुकन्या समृद्धि योजना क्या है । सुकन्या समृद्धि योजना 2020 online form ,पात्रता ,डॉक्युमेंट्स आदि के बारे मे विस्तार से जानेगे ।

Suknya Samridhi Yojana 2021 (सुकन्या समृद्धि योजना)
यह केंद्र सरकार की योजना है इस योजना के तहत कन्याओ का उनके जन्म से लेकर 10 साल की आयु तक बचत खाता खोला जाता है । ताकि उनको भविष्य मे पेसो की कमी का सामना ना करना पड़े बेटी के इस खाते मे आपको बेटी के भविष्य के लिए धन राशि जमा करनी होती है । इस योजना के तहत आप न्यूनतम 250 रुपए मे यह बचत खाता खोल सकते है सरकार इस योजना के तहत पहले 9.1% ब्याज दर इस बचत राशि पर प्रदान करती थी

लेकिन अब यह ब्याज दर 7.6% है । सुकन्या समृद्धि योजना मे आपको बेटी के 14 साल की उम्र तक निवेश करना होता है । बेटी के 18 साल की उम्र होने पर आप कुल धन राशि मे से 50% निकाल सकते है और बेटी के 21 साल की उम्र होने पर आप यह राशि पूरी निकलवा सकते है योजना की खास बात यह है की आप इसमे अधिकतम जमा करवाकर मेच्योरिटी पर 64 लाख रुपए तक की राशि प्राप्त कर सकते है जो की बेटी के भविष्य के लिए काम मे लिया जा सकता है

फॉर्म मशीनरी बैंक योजना 2021
नरेगा जॉब कार्ड सूचि 2021 ऑनलाइन चेक करे

सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य क्या है?
इस योजना का उद्देश्य बेटियो के भविष्य बेटियो के भविष्य को सुरक्षित करना है । हमारे समाज मे बहुत लोग अभी भी एसे है जो बेटियो को बोझ मानते है इसका एक कारण परिवार की आर्थिक स्थिति का खराब होना भी है । सरकार चाहती है की अगर इस योजना के माध्यम से बेटियाँ कुछ अपने पेसे की बचत करती है तो यह पेसा आगे चलकर उनकी पढ़ाई लिखाई और शादी के टाइम मे काम मे लिया जा सकता है । इस योजना से सरकार की बेटी बच्चाओ बेटी पढ़ाओ योजना को बढ़ावा मिलेगा ।

योजना मे किए गए कुछ बदलाव
अपने अकाउंट का संचालन
इस योजना के तहत बच्ची जब तक 18 साल की नहीं हो जाती तब तक वह अपने अकाउंट का संचालन अपने हाथ मे नहीं ले सकती है पहले यह उम्र 10 साल थी लेकिन अब इसे 18 साल कर दिया है ।

डिफ़ोल्ट अकाउंट पर होगी अधिक ब्याज दर
इस योजना के तहत लाभार्थी को प्रति वर्ष 250 रुपए न्यूनतम राशि इस खाते मे जमा करवानी होती है लेकिन अगर कोई 1 साल के अंदर इस राशि को जमा नहीं करवा पाता है तो उस खाते को डिफ़ोल्ट अकाउंट कहा जाता है । इसके तहत इस डिफ़ोल्ट अकाउंट खाते पर वही ब्याज दर दिया जाएगा जो इस योजना मे तय है ।

सुकन्या समृद्धि योजना में क्या बैंक अकाउंट को समय से पहले बंद किया जा सकता है
योजना मे नए नियमो के अनुसार सहानुभूति के आधार पर खाते को पहले भी बंद किया जा सकता है अगर बच्ची की कोई जानलेवा बीमारी हो जाती है या फिर उसके परिवार मे किसी की मोत हो जाती है तो उस टाइम इस खाते को बंद किया जा सकता है अगर आप इस योजना मे दो बेटियो से अधिक का खाता खुलवाना चाहते है तो इसके लिए आपको अतिरिक्त डॉक्युमेंट्स देने होते है बेटी का जन्म प्रमाण पत्र देना होता है सुकन्या समृद्धि योजना मे माता पिता को 14 साल तक निवेश करना होता है

इसके बाद मे यह राशि निकालने पर 7.6% ब्याज दर सालाना के हिसाब से मिलता है इस योजना के तहत आप न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक खाते मे जमा करवा सकते है इस योजना के लिए खाता खुलवाने के लिए अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस मे जाकर खाता खुलवासकते है

ग्रामीण शौचालय सूचि 2021 ऑनलाइन लिस्ट चेक करे
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ऑनलाइन पंजीयन 2021

प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना 2021 ब्याज दर कितनी है?
Financial Year Interest rate
From April 1, 2014 9.1%
From April 1, 2015 9.2%
From April 1, 2016 -June 30, 2016 8.6%
From July 1, 2016-September 30, 2016 8.6%
From October 1, 2016-December 31, 2016 8.5%
From January 1, 2018 – March 31, 2018 8.3%
From April 1, 2018 -June 30, 2018 8.1%
From July 1, 2018 -September 30, 2018 8.1%
From October 1, 2018 – December 31, 2018 8.5%
From July 1, 2016 8.4%
Sukanya Samriddhi Yojana 2021 मे खाता केसे खुलवाए
खाता खुलवाने के लिए आप अपने नजदीकी किसी भी पोस्ट ऑफिस मे जा सकते है खाते मे आप किसी भी तरह जेसे डिमांड ड्राफ्ट या केश से पेसे जमा करवासकते है । बेटी के खाते मे कोई भी पेसा जमा करवा सकते है । इस खाते से लाभार्थी तभी पेसे निकलवा सकता है जब वह 18 साल का हो जाता है । 21 साल तक होने पर यह खाता परिपक्व हो जाता है अगर किसी कारण वश खाताधारक की मोत हो जाती है तो यह खाता पहले भी बंद किया जा सकता है और खाते मे जमा पेसे उसके परिवार वालों को सुकन्या समृद्धि योजना में क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए?
आधार कार्ड
बच्ची की और माता पिता की फोटो
निवास प्रमाण पत्र
बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र
जमा करता का पेन कार्ड या राशन कार्ड
खाता खुलवाने वाली बच्ची की आयु 10 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए
सुकन्या समृद्धि योजना के बैंक
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM)
बैंक ऑफ इंडिया (BOI)
कॉर्पोरेशन बैंक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI)
केनरा बैंक
देना बैंक
इलाहाबाद बैंक
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
ऐक्सिस बैंक
आंध्रा बैंक
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)
स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (SBP)
स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (SBM)
इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB)
भारतीय बैंक
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (SBH)
पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
यूको बैंक
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
विजय बैंक
आईडीबीआई बैंक
आईसीआईसीआई बैंक
सिंडीकेट बैंक
स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ)
स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (SBT)
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC)
सुकन्या समृद्धि योजना आवेदन फॉर्म
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको इसके लिए सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट ओपनिंग फॉर्म भर्ना होता है इसके लिए आप पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वैबसाइट से इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है इस फॉर्म को भरने के बाद इसके साथ मागे गए डॉक्युमेंट्स अटेच करके इसे पोस्ट ऑफिस मे जमा करना होता है ।

योजना से जुड़े हुये कुछ सवाल
Q. सुकन्या समृद्धि योजना क्या है ?
Ans. इस योजना के तहत बच्ची का खाता खोला जाता है और उस खाते मे धनराशि जमा की जाती ताकि बच्ची बड़ी होने पर अपनी पढ़ाई के लिए और अपनी शादी के लिए इस राशि का उपयोग कर सके ।

Q. इस योजना का लाभ लेने के लिए खाता खुलवाने की उम्र क्या है ?
Ans. योजना का लाभ लेने के लिए बच्ची की उम्र 10 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए ।

Q. सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुवात कब की गयी ?
Ans. 22 जनवरी 2015 को ।

Q. इस योजना मे जमा राशि पर कितने % ब्याज मिलता है ?
Ans. 7.6%

Q. कितने साल तक इस खाते मे राशि जमा करनी होती है
Ans. बेटी के 18 साल की उम्र तक इस खाते मे राशि जमा करनी होती है ?

Q. कन्या समृद्धि योजना के खाते मे न्यूनतम और अधिकतम जमा राशि कितनी है ?
Ans. न्यूनतम आपको 250 रुपए सालाना जमा करने होते है और अधिकतम आप 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते है ।

Q. डिफ़ोल्ट खाता क्या है ?
Ans. अगर आप 1 साल के अंदर इस खाते मे न्यूनतम 250 रुपए जमा नहीं करवा पाते है तो यह डिफ़ोल्ट खाता होता है

Q. What is Sukanya Samriddhi Yojana?

Ans. Under this scheme, the account of the girl child is opened and funds are deposited in that account so that the child can use this amount for her studies and for her marriage when she grows up.

Q. How much interest is received on the amount deposited in Sukanya Samriddhi Yojana?

Ans. In Sukanya Samriddhi Yojana, 7.6% interest rate is available annually on withdrawal of deposits.

Q. When was the Sukanya Samriddhi Yojana launched?

Ans. On January 22, 2015.

Q. What is the minimum amount to be deposited in Sukanya Samriddhi Yojana?

Ans. Under this scheme, the beneficiary has to deposit a minimum amount of Rs 250 per year in this account.

Q. When can I withdraw the deposit in Sukanya Samriddhi Yojana?

Ans. You can make partial withdrawals when the daughter passes 10th standard or is 18 years old in Sukanya Samriddhi Yojana.

Related posts