अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (James Webb Space Telescope) द्वारा ब्रह्मांड की एक ऐसी तस्वीर ली गई है जो अपने आप में काफी अद्भुत है. यह तस्वीर ब्रह्मांड की सबसे हाई रिजॉल्यूशन वाली पहली रंगीन तस्वीर है. व्हाइट हाउस की ब्रीफिंग में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस पहली रंगीन तस्वीर के बारे में बताते हुए कहा की यह ऐतिहासिक पल है. ब्रह्मांड की ली गई तस्वीरों में यह सबसे ज्यादा गहरी इंफ्रारेड वाली तस्वीरें हैं।
महान उपलब्धि
जो बाइडन ने आगे बताते हुए कहा कि यह तस्वीर हजारों आकाशगंगाओं से भरी हुई है. उन्होंने इस टेलिस्कोप को मानवता की महान इंजीनियरिंग उपलब्धियों में एक बताया. नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने बीते महीने ही इस बात का ऐलान किया था कि हम मानवता को ब्रह्मांड के बारे में एक नया दृष्टिकोण देने जा रहे हैं.
ब्रह्मांड की उत्पत्ति से जुड़े कई राज खुलेंगे
इससे पहले भी नासा ने इन तस्वीरों को एक खूबसूरत टीजर फोटो के रूप में रिलीज किया था. इसमें नासा की डीप स्पेस तस्वीरें भी अगले हफ्ते रिलीज होने की बात कही गई थी. वैज्ञानिकों के अनुसार यह शक्तिशाली उपरकरण ब्रह्मांड की उत्पत्ति से जुड़े कई राज को खोल सकता है.
सबसे अधिक दूरी तक अंतरिक्ष में देख सकता है यह वेब टेलिस्कोप
एक वैज्ञानिक नील रोलैंड्स ने बताया कि जब यह तस्वीर ली गई तो मैं इन धुंधली आकाशगंगाओं में विस्तृत संरचना को स्पष्ट रूप से देखकर काफी रोमांचित हो गया. नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने भी पिछले हफ्ते कहा था कि इस वेब टेलिस्कोप की किसी भी दूरबीन की तुलना की जाये तो यह वेब टेलिस्कोप अंतरिक्ष में सबसे अधिक दूरी तक देखने में सक्षम है.
10 अरब डॉलर की लागत
यह टेलिस्कोप 10 अरब डॉलर की लागत से तैयार हुआ है जिसे पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था और यह फिलहाल धरती से 15 लाख किलोमीटर की दूरी पर सूर्य की परिक्रमा कर रहा है. यह न्य वेब टेलिस्कोप अपने विशाल प्राइमेरी मिरर और उपकरणों की सहायता से स्पेस में किसी भी अन्य टेलिस्कोप की तुलना में ज्यादा दूरी तक स्पस्टदेख सकता है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर का नमो घाट बनकर तैयार, आस्था, पर्यटन और रोजगार के बढ़ेंगे अवसर
अंतरराष्ट्रीय स्तर का नमो घाट बनकर तैयार, आस्था, पर्यटन और रोजगार के बढ़ेंगे अवसर