नसीरुद्दीन शाह ने ‘द केरल स्टोरी’ को बताया ‘डेंजरस’ परेशानी है तो वह कोर्ट जा सकते हैं. मनोज तिवारी

Posted by Dilip pandey

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह इन दिनों ‘द केरल स्टोरी’ पर दिए अपने स्टेटमेंट को लेकर चर्चा में हैं. अभिनेता ने फिल्म की सफलता पर सवाल खड़े किए हैं और द केरल स्टोरी को एक डेंजरस ट्रेंड बताया है. नसीरुद्दीन शाह ने अपने बयान में कहा कि उनका ये फिल्म देखने का कोई इरादा नहीं है, क्योंकि वो ये फिल्म नहीं देखना चाहते. अपने बयान में अभिनेता ने कहा- ‘मैंने ये फिल्म नहीं देखी है और ना ही देखने का इरादा रखता हूं, क्योंकि, मैं अब तक इसके बारे में काफी कुछ पढ़ चुका हूं.’ नसीरुद्दीन शाह के इस बयान पर अब भोजपुरी एक्टर और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने नाराजगी जताई है.तिवारी ने द केरल स्टोरी पर दिए नसीरुद्दीन शाह के बयान को लेकर उनकी मंशा पर भी सवाल उठाए हैं और कहा कि अगर उन्हें परेशानी है तो वह कोर्ट जा सकते हैं. सुदीप्तो सेन की फिल्म द केरल स्टोरी का मनोज तिवारी ने खुलकर समर्थन किया है.

Related posts