सशक्तिकरण परियोजना के अंतर्गत आर एम आई और भारतीय जन उत्थान परिषद के सहयोग से गरीब कल्याण योजना

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

सशक्तिकरण परियोजना के अंतर्गत आर एम आई और भारतीय जन उत्थान परिषद के सहयोग से आज सोमवार 28 फरवरी को सोनो प्रखंड के चरका पत्थर क्षेत्र में सामुदायिक सशक्तिकरण परियोजना के अंतर्गत आर एम आई और भारतीय जन उत्थान परिषद के सहयोग से 9 गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को उच्च शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु छात्रवृत्ति की सहायता प्रदान की गई । संस्था के परियोजना समन्वयक किशन जी ने बताया कि इस परियोजना में सोनो प्रखंड के 10 गांवो खरिक, पानीचूंआ, पहाड़पुर, चिल्का खंड, गढ़टांड़, टहकार, मरियम पहाड़ी, चरैया, तारबांक और लालीलेवार को सम्मिलित किया गया है जिसमें पिछडे एवं समुदाय के बच्चो में शिक्षा के प्रचार-प्रसार के साथ ही लोगों के रोजगार की समस्याओं का समाधान करने, स्वास्थ्य और सरकारी योजनाओं से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को जोड़ने का भी कार्य किया जा रहा है। मौके पर गढ़टांड़ की वार्ड सदस्य सूचवा देवी मौजूद थी उन्होंने बताया कि हम लोगों के क्षेत्रों में इस प्रकार के संस्था की ही आवश्यकता थी जो असहाय एवम कमजोर परिवारों की क्षमता वर्धन का कार्य कर सकें। मौके पर था के कार्यकर्ता अभिषेक, कुमार केशव कुमार मंडल उपस्थित थे ।

Related posts