गिरिडीह-: आज दिन मंगलवार को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जिला कार्यालय मे महिला मोर्चा ने अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया।
इस बाबत प्रमिला मेहरा ने कहा हम सबों ने संकल्प लिया कि महिला संगठन को मजबूती से हर प्रखण्ड मे विस्तार करेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने हक अधिकार बिल्कुल समझना चाहिये, हमे समता – समानता का अधिकार हर क्षेत्र मे मिला उनको नमन है जिन्होंने भी संघर्ष किया, नारि सशक्त है शक्ति स्वरुपा है फिर भी आज कहीं न कहीं जुल्म शोषण हो रहा है समाज मे बदलाव कैसे हो इस पर महिला को ही विशेष पहल करने की जरुरत है वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हेंगामूनि मुर्मू ने बताया महिलाओ को शिक्षित होना बहुत जरूरी है एक महिला खुद के हक अधिकार के साथ दुसरी बहन बेटी की अधिकार की भवना को समझने की कोशिश करे तो एक अच्छा और सशक्त समाज का विकास होगा।