धनबाद :अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर बीमा कर्मचारी संघ ,हजारीबाग मंडल (धनबाद इकाई) द्वारा अभया सुंदरी गर्ल्स मिडिल स्कूल के शिक्षिकाओं एवं महिला कर्मचारियों को सन्मानित किया गया। इसके अलावा धनबाद नर्सिंग ट्रेनिंग सेन्टर ( एन एम जी टी सी)के प्रिंसिपल एवं शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया।दोनो जगह के शिक्षिकाओं को गुलाब के फूल, पेन एवं मिठाई के पैकेट देकर सभी को सन्मानित किया गया।इस अवसर पर संघ के संयुक्त सचिव नीरज कुमार ने वर्तमाम में महिलाओं पर किस तरह अत्याचार हो रहा है।एवं साथ ही उन्होंने बताया की पुरुषों के जीवन मे एवं समाज मे महिलाओं का कितना महत्व है।उन्होंने कहा इसलिए महिलाओं का सन्मान करने में ही समाज का कल्याण है।अभया सुंदरी गर्ल्स मिडिल स्कूल के हेड मिस्ट्स रूमा दत्ता ने कही की हम सभी महिलाये अपने परिवार एवं समाज मे अपना अपना दायित्व निभाने का हमेशा प्रयास करते है।एन एम जी टी सी के प्रिंसिपल प्रसन्ना कुमारी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा की समाज एवं देश के विकास में महिलाओं का हमेशा योगदान रहा।आज के महिलाओं ने हर चुनौतियों सामना डट कर किया है।आज के कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षिका रूमा दत्ता, लेखा घोष, शिला कुमारी, बिना कुमारी, ईशिता पाहारी, सेंटर के प्रसन्ना कुमारी, संघ के नीरज कुमार, आभा सिन्हा, अलगू प्रसाद, देबब्रत चौधरी, अमरजीत राजबंशी, बीरेंद्र बराट,शुभम राज आदि उपस्थित थे।