अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर_ माननीय मुख्यमंत्री ने किया वोकेशनल स्किल्स ट्रेंनिंग सेंटर का ऑनलाइन उद्घाटन



महिलाओं के साथ कदम से कदम मिला कर चलने हेतु सरकार संकल्पित – मुख्यमंत्री

_किशोरियों, डीआईओ, डीपीआरओ, डीएसडब्ल्यूओ, तेजस्विनी क्लब की पर्यवेक्षिकाओं, सीडीपीओ, दिव्यांग रेखा मिश्रा इत्यादि को किया सम्मानित_

*मुख्यमंत्री सुकन्या योजना में शत-प्रतिशत लाभुक लाभान्वित*

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने भूंईफोड़ मंदिर के सामने गोसाईडीह सबलपुर रोड पर निर्मित वोकेशनल स्किल्स ट्रेंनिंग सेंटर का ऑनलाइन उद्घाटन किया।

उद्घाटन के बाद माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय महिलाओं के आगे बढ़ने का बेहतर वक्त है। महिलाएं आगे आएं। हर माध्यम से महिलाओं को प्रोत्साहन देना सरकार की प्राथमिकताओं में है। सरकार हर महिला के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को संकल्पित है। मेरा मानना है कि महिलाओं को समान अधिकार मिलना चाहिए। हम महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं, लेकिन झारखण्ड के परिपेक्ष्य में बात करें तो कई क्षेत्रों में महिलाओं को आगे लाने और उन्हें अपने साथ लेकर चलने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है। क्योंकि महिलाएं आधी जिम्मेवारी की हिस्सेदार होती हैं। आज के भौतिकवादी युग में बदलाव हुए हैं। आज कहीं ना कहीं रोशनी उन इलाकों तक भी पहुंच रही है, जहां महिलाओं को उनके पैरों पर खड़ा करने का प्रयास किया गया है और यह क्रम लगातार जारी है। उनके पारंपरिक सांस्कृतिक व्यवस्था के साथ आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। इन सब विषयों को उन तक हमें पहुंचाने की जरूरत है।

इस अवसर पर उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि हर क्षेत्र में महिलाओं का अहम योगदान है। महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना इस सेंटर का उद्देश्य है। जो महिलाएं विकास की धारा में पीछे छुट गई है उनको साथ लेकर चलना है। सेंटर में आने वाली महिलाओं को जिस परियोजना में रुचि होगी उसमें कुशल बनाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह झारखण्ड सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना है। सेंटर में एनआईएफए द्वारा लॉजिस्टिक इन्वेंटरी क्लर्क सहित अन्य परियोजनाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बड़े – बड़े मॉल में जहाँ महिलाएं लॉजिस्टिक इन्वेंटरी क्लर्क का कार्य करती है उस क्षेत्र में प्रथम चरण में जिले की 443 महिलाओं का चयन किया गया है। प्रथम बैच में 120 प्रशिक्षणार्थियों को एनआईएफए इंफोकॉम्प सर्विस (प्रा) लिमिटेड के द्वारा लॉजिस्टिक इन्वेंटरी क्लर्क का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ट्रेनिंग प्रोग्राम तीन महीने का है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों के लिए सम्बंधित कंपनी जॉब की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराएगी।

उन्होंने बताया कि 116629 किशोरियों को तेजस्विनी परियोजना से जोड़ा गया है। जिले में 1146 तेजस्विनी क्लब है। हर क्लब में औसतन 100 सदस्य हैं। मुख्यमंत्री सुकन्या योजना में 15800 लाभुक है। इसमें शत-प्रतिशत लाभुकों को लाभ दिया गया है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में विवाह के लिए ₹30000 प्रदान किए जाते हैं। इसमें जिले ने 84% लक्ष्य हासिल किया है। मातृ वंदना योजना में 48000 के विरुद्ध 40000 लाभुकों को लाभ दिया है।

*कार्यक्रम में नृत्य संगीत की प्रस्तुति*

कार्यक्रम में युवतियों के द्वारा नृत्य संगीत की प्रस्तुति की गई। इससे पूर्व उपायुक्त, डीडीसी, डीएसडब्ल्यूओ, डीपीआरओ, डीआईओ ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

*दिव्यांग रेखा मिश्रा को किया सम्मानित*

एक सड़क दुर्घटना में अपना एक पांव गवा चुकी बलियापुर की रहनेवाली रेखा मिश्रा को उपायुक्त व डीडीसी ने शॉल देकर एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। रेखा मिश्रा ने एक पांव खोने के बावजूद बेहतर नृत्य का जौहर दिखा सभी को अचंभित किया। दिव्यांग रेखा के इस जज्बे को सभी ने सराहा।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उपायुक्त व उप विकास आयुक्त ने किशोरियों, डीआईओ श्रीमती सुनीता तुलस्यान, डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल, डीएसडब्ल्यूओ श्रीमती स्नेह कश्यप, तेजस्विनी क्लब की पर्यवेक्षिकाओं, बलियापुर, निरसा व अन्य प्रखंडों की सीडीपीओ को पुष्पगुच्छ, शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कुछ महिलाओं एवं किशोरियों ने अपने अनुभव भी साझा किए।

समारोह में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, डीडीसी श्री शशि प्रकाश सिंह, डीपीओ श्री महेश भगत, डीएसडब्ल्यूओ श्रीमती स्नेह कश्यप, डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल, डीआईओ श्रीमती सुनीता तुलस्यान, तेजस्विनी परियोजना के मास्टर ट्रेनर श्री मनोज कुमार चौधरी, जिला समन्वयक श्री ओम प्रकाश पाठक सहित अन्य पदाधिकारियों के अलावे सेंटर से प्रशिक्षण लेने वाली महिलाएं मौजूद रही।

Related posts