बरकट्ठा:-जीटी रोड चौड़ीकरण में प्रखंड के गोरहर में भु:अर्जन के द्वारा अधिग्रहित भूमि से लगभग 20 फीट से अधिक भूमि पर जमीन में गड्ढा खोदकर पीसीसी किया गया, ग्रामीणों के विरोध पर भी एनएचआई के अधिकारी बलपूर्वक काम करवा रहे थे ।इसकी जानकारी जिप सदस्य मीना देवी को ग्रामीणों ने दी ।सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य मीना देवी तथा सांसद प्रतिनिधि केदार साव स्थल पर पहुंचें तथाअमीन मापी करवा कर रैयतों के जमीन मुक्त करवाया ।जिप सदस्य ने आसपास के सभी अधिग्रहित भूमि को नापी कर चिन्हित करने का दिशा निर्देश दिया तथा कहा कि एक तरफ अंचलाधिकारी रैयतों के मुआवजा मांगने पर मुकदमा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बिना मापी के बलपूर्वक अधिग्रहित भुमि से अधिक भूमि पर कार्य एजेंसी काम कर रही है।आखिर रैयत कहां जाएं ?इसी तरह सुरक्षा मानकों में लापरवाही के कारण नित्डय प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वरीय अधिकारियों से बात करेंगे। मौके पर कार्तिक महतो, सहदेव महतो ,परमेश्वर महतो ,चंदवा मसोमात, प्रदीप महतो ,गणेश महतो,सुखदेव महतो समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

