डीसी रेल लाईन के यात्रियों के साथ केंद्र सरकार व रेल षडयंत्र कर रहा है : विजय झा

कतरासगवासियों ने डीसी रेल लाईन आंदोलन पार्ट-2 का शंखनाद किया जागो संगठन ने कतरासगढ़ स्टेशन पर एक दिवसीय धरना दिया डीसी रेल लाईन के यात्रियों के साथ केंद्र सरकार व रेल षडयंत्र कर रहा है : विजय झा डीआरएम, हाजीपुर जीएम कार्यालय व रेल मंत्रालय तक आंदोलन होगा: चुन्ना यादव बीसीसीएल रेल लाइन के साथ खिलवाड़ करना बंद करें: प्रदीप पांडेय


कतरास. धनबाद-चंद्रपुरा रेल खंड के साथ भारतीय रेल द्वारा सौतेला व्यवहार किये जाने के विरोध में कतरासगढ़वासी फिर से आंदोलित हो गये है. जैसे ही कतरासवासियों को पता चला कि भारत सरकार ने रेल वजट में डीसी लाईन के बेहतरी के लिए कुछ ऐलान नहीं किया है और मतारी-तेलो व भोजुडीह-तलगड़िया रेल लाईन के विस्तारीकरण के लिए रुपये पास कर दिये है. तबसे  कतरासवासी खुद को छला महसूस कर रहे है. जिसके बाद से रेल आंदोलनकारी सक्रिय हो गये है. इस बीच गुरुवार को जागो समाजिक संगठन के प्रमुख राकेश रंजन उर्फ चुन्ना यादव के अगुवाई में कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन के मुख्यद्वार के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. जिसमें पुन: 26 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन, ठहराव व डीसी रेल लाईन के किनारे हो रहे कोयले की अवैध उत्खनन पर रोक की मांग की. धरना में मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व बियाडाध्यक्ष विजय कुमार झा* ने कहा कि आग का झूठा हवाला देकर पीएमओ ने 15 जून 2017 को डीसी लाईन को हमेशा-हमेशा के लिए बंद कर दिया था. लेकिन कतरास कोयलांचल की जनता की करीब दो वर्ष तक चले अंहिसात्मक आंदोलन के सामने सरकार झुकी और 24 ‍‍फरवरी 2019 को पुन: धनबाद-चंद्रपुरा रेल खंड को चालू किया. बीच में कोरोना काल के दौरान पूरे देश में ट्रेनों को बंद कर दिया. उस दरम्मयान डीसी लाईन भी बंद रहा. किंतु जैसे ही कोरोना के बाद ट्रेन खुला. डीसी लाईन के साथ षडयंत्र शुरू कर दिया है. इस मार्ग से गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनों को दूसरे मार्ग पर भेज दिया. इस मार्ग में गिनचुन कर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. ताकि मालगाड़ी से कोयला ढुलाई जारी रहे. कतरासवासियों के साथ खुलेआम षडयंत्र हो रहा है. उन्होंने कहा कि डीसी रेल लाईन के लिए कतरासवासी फिर से इंकलाब करने को तैयार है. कार्यक्रम के आयोजक चुन्ना यादव* ने कहा कि. रेलवे इस मार्ग से गुजरने वाली सभी ट्रे्नों का परिचालन अविलंब शुरू करे. अन्यथा आंदोलनकारी धनबाद डीआरएम ऑफिस, हाजीपुर महाप्रबंधक कार्यालय व रेल मंत्रालय के समक्ष धरना देने को बाध्य होंगे. श्री यादव ने कहा कि सरकार सावधान हो जाये. क्योंकि कतरास की जनता ने प्रथम रेल बंदी को लड़कर चालू कराया था. *फिर रेल आंदोलन पार्ट-2 शुरू हो गया है.* .  प्रदीप पांडेय ने कहा बीसीसीएल अब रेल लाईन के साथ षडयंत्र करना बंद करें. धरना में मुख्य रूप से निमाई मुखर्जी, प्रदीप पांडे, विनय पासवान, राजकुमार मधु (पत्रकार)  प्रभात मिश्रा, फिरोज रजा, छेदी शर्मा, सुधीर सिंह, शौकत खान, प्रभास वर्मा, सुरेश शर्मा, वाईके पाठक, बबलू बर्मन, मनी शर्मा, सुधीर सिंह, रविन्द्र विजन, अमर स्वर्णकार, गोपाल चौधरी, वाईके पाठक, अमरनाथ स्वर्णकार, सौरभ कांदवे, संजय अग्रवाल, नवदीप गुप्ता, बजरंग अग्रवाल, मुन्ना यादव, चिंटू खण्डेलवाल, टुनटुन गुप्ता, मो. अमान, नदीम अहमद, मानु भाई, कौशर खान, सन्नी भगत, मुन्ना यादव, अफसर छोटू, रितिक सिंह, राजीव सिन्हा, मनोज कुमार, मो महबूब, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Related posts