अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मैथन इकाई के द्वारा आज दिनांक 12/3/2022 शनिवार को बी•एस•के•महाविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक बैठक रखा गया। संचालन प्रवासी अभिषेक तिवारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सहा जमशेदपुर महानगर मंत्री के द्वारा किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से नगर अध्यक्ष महावीर सर, नगर सह मंत्री प्रोफ़ेसर कमलेश कुमार पांडे, नगर मंत्री अंकित कुमार महतो, नगर सह मंत्री राकेश सिंह, नगर सह मंत्री पायल कुमारी, नगर सह मंत्री नरेश सिंह, नगर मीडिया प्रभारी बी०के०मिश्रा, नगर सह मीडिया प्रभारी राहुल राम, सोशल मीडिया प्रभारी उदय गोस्वामी, एस०एफ०डी प्रमुख बप्पी कुमार, सह प्रमुख गोविंदा सिंह, एस०एफ०एस प्रमुख भवतार मिश्रा, सह प्रमुख राहुल कुमार, कला मंच संयोजक विजय रजक, सह संयोजक अमित राजवंशी, कोश प्रमुख आदेश बावरी, सह प्रमुख करण महतो, नगर छात्रा प्रमुख अर्चना कुमारी नगर कार्यकारिणी सदस्य सुधीर ठाकुर, आपस नंदी, दीपक मोदी विशाल मोदी, विशाल रवानी, सोनू यादव, अभिषेक महतो आदि कार्यकर्ताओं को अलग-अलग दायित्व सौंपा गया।
मौके पर प्रोफेसर कमलेश पांडे, प्रोफेसर महावीर कुमार, मनोरंजन सिंह, बसंत मिश्रा, अंकित महतो, राहुल,उदय,करण, बप्पी आदि दर्जनों कार्यकर्ता सम्मिलित थे

