पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता भीखराम भगत ने जल जीवन मिशन के तहत शनिवार को चार जल रथ को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना किया गया।
रथ को रवाना करने के बाद उन्होंने बताया कि उक्त चारों जलरथ जिला के दसों प्रखंडो के विभिन्न पंचायत एवं गांव में जाकर लोगों के बीच जल का सही उपयोग, जल का बचाव करना, दूषित जल का प्रयोग नहीं करने हेतु लोगों को जागरूक करेगा।
साथ ही लोगों के बीच जल जीवन मिशन, जिसके अंतर्गत 2024 तक हर घर नल जल योजना के तहत जिले के प्रत्येक घरों में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा।
उन्होंने कहा प्रायः ऐसा देखा गया है कि 80% रोग दूषित पानी पीने की वजह से होता है। इसलिए लोगों को जागरूक कर नल जल योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक लोगों को नल जल योजना से जोड़ा जाए और इस अभियान को सफल कराया जा सके।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक प्रेम सिन्हा, पवन गुप्ता, सहायक अभियंता सोमर माझी, कनीय अभियंता दीपक महतो, सुमित सिन्हा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

