चतरा:बीपीओ ने कीए मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक



भुपेन्द्र पान्डेय

गिद्धौर:-(चतरा)प्रखंड सचिवालय सभागार में मंगलवार13जुलाई को मनरेगा कर्मियों के साथ बीड़ीओ पूनम कुजूर के अध्यक्षता एवं निगरानी में बैठक किया। जिसका संचालन बीपीओ राजेश कुमार पासवान ने किया।बैठक में मनरेगा कार्यो का समीक्षा किया गया।जिसमें आम बागवानी,कूप टिसीबी जिसका कार्य भौतिक रूप से पूर्ण रूप हो चुका है। उसकी मापी पुस्तिका भी पूर्ण कर लाभुक को भुगतान पूर्ण करने का निर्देश दिया।साथ ही वितीय वर्ष 2013-14 से लेकर अब तक यानी 2020-21 तक में जितने भी मनरेगा मजदूरों का पेमेंट फंसा हुआ है।उन सभी का जल्द से जल्द आधार अकाउंट लेकर पेमेंट करवाने का निर्देश सभी ग्राम रोजगार सेवकों को दिया। प्रखंड में कुल 140 मनरेगा मजदूरों की फंसे होने की जानकारी दिए गए।

Related posts