जेएसएलपीएस के तहत एफटीसी नें एकेएस एवं एपीएस के साथ किया रिव्यू मीटिंग



भुपेन्द्र पान्डेय

गिद्धौर(चतरा)प्रखंड मुख्यालय के बीएमएमयू में एफटीसी अनिल प्रजापति ने एकेएस एवं एपीएस के साथ रिव्यू मीटिंग किया। एल एच सी आर पी ममता कुमारी जिसमें बारी बारि से सभी का पूरे महीने का वर्क डॉन एवं किए गए कार्य से संबंधित जानकारी लिया। सभी एकेएस एपीएस ने अपने अपने कार्य में सही सलामत पाए गए। जिससे सभी के प्रोत्साहन राशि मिलने वाले के लिए ना हिचकी चाहते हुए खुब सराहा। मौके पर उपस्थित ललिता देवी मालती देवी उर्मिला देवी सुजा कुमारी अंगिरा कुमारी सरस्वती कुमारी अनेकों दिदिंया उपस्थिति थी।

Related posts