लगातार निरंतर जारी है गरीब,असहाय और जरूरतमंद का सेवा- केयर एंड सर्व फाउंडेशन


धनबाद,समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन के प्रतिदिन की तरह आज भी जरूरतमंद को दोपहर भोजन कराया गया। इसके तहत धनबाद स्टेशन के उत्तरी छोड़ बजरंगबली मंदिर के पीछे गरीब असहाय और जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया गया। जिसमें 150 जरूरतमंद को सेवा दिया गया, वेज बिरियानी और मिठाई वितरण किया गया। आज का भोजन रेखा सिंह के जन्मदिन पर उनके पति और संस्था के फाउंडर मेंबर राकेश सिंह द्वारा डोनेट किया गया और अरब शेखर के जन्मदिन पर उनके परिवार द्वारा डोनेट किया गया था।इस कार्यक्रम में संस्था के प्रभाष चंद्र,अध्यक्ष,राजेश कुमार सिंह सचिव,सुमित अग्रवाल कोषाध्यक्ष की अलावे राबिन चटर्जी, राकेश सिंह,नीलकमल खवास,दीपांकर बनर्जी,अमित कुमार,अजय चौधरी,शंभू नाथ,गौरव आनंद,अभय कुमार,बिभूति प्रसाद सिंह,संजय सजावट,राजु प्रसाद शॉ,दिलीप कुमार चौधरी, गौरी शंकर पांडे, जयंत मिश्रा, औरोबिंदो बनर्जी और सतीश कुमार सिंह बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Related posts