वार्ड नं 8 मे ठेकेदार द्वारा घटिया क्वालिटी का इटा बिछाने के काम में हो रहे भारी घोटाला की शिकायत करने के बाद भी नगर आयुक्त क्यो है ठेकेदार पर इतना मेहरबान । लोयाबाद वार्ड नं 8 मे ठेकेदार द्वारा इट बिछाने का काम चल रहा है और इट बिछाने के काम मे ठेकेदार कर रहे भारी घोटाला और घटिया क्वालिटी का इट बिछा कर पब्लिक को कर रहे गुमराह और इतना ही नही इट से लेकर सीमेंट और बालू भी घटिया क्वालिटी का इस्तेमाल किया जा रहा है और सिधे साधे पब्लिक को उललु बना रहे है ।मैने कितना बार शिकायत किया की वार्ड नं 8 इट बिछाने के काम मे हो रहे भारी घोटाले की कराए जाँच लेकिन कोई जाँच और ना ही ठेकेदार पर कोई कार्यवाई किया गया इससे साफ तौर पर पता चलता है की नगर आयुक्त भी ठेकेदार से मिले हुए है क्योकी शिकायत करने के बाद भी ठेकेदार पर कोई कार्यवाई नही किया जा रहा है ।माननीय मुख्य सचिव महोदय से आग्रह करना चाहूँगा कि आप अपने स्तर से वार्ड नं 8 इट बिछाने के काम मे हो रहे भारी घोटाला की जाँच करने का आदेश देने का कष्ट करेंगे ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके ।