लोयाबादः-युवा समाजसेवी विनय कुमार चौहान के अथक प्रयास से रविवार को लोयाबाद प्रेम नगर हरिजन बस्ती निवासी गरीब लाचार चंद्रमा दास को राशन कार्ड लोयाबाद थाना प्रभारी विकास कुमार यादव के द्वारा प्रदान किया गया। लोयाबाद थाना के प्रभारी विकास कुमार यादव ने युवा समाज सेवी विनय चौहान के द्वारा गरीब लाचार परिवारों को मदद करने की भूरि भूरि प्रशंसा किये।उन्होंने कहा कि आज के परिवेश मे कोई गरीब लाचार को देखता तक नही है ,वही विनय चौहान अपने मद से गरीबों को मुफ्त ईलाज, मुफ्त राशन,दाह संस्कार में राशन उपलब्ध करना,गरीब लड़की की शादी मे हरसंभव मदद उपलब्ध कराते रहते हैं,इसकी जितनी भी प्रशंसा किया जाऐ कम होगा।उन्होंने विनय चौहान को इस नेक कार्यों के लिए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिये। विनय चौहान ने बताया कि अब तक 515 घरों तक राशन कार्ड वितरण किया गया है ।जो गरीब परिवारों को हक है उनका हक दिलाने के लिए प्रयासरत है।निःस्वार्थ सेवाभाव आगे भी जारी रहेगा।मौके पर उमेश चौहान, पप्पू चौधरी,
Related posts
Dhanbad:उपायुक्त ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण
Dhanbad:उपायुक्त ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षणधनबाद:उपायुक्त ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा
उपायुक्त ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजाधनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी गेट पर अवैध गतिविधियाँ और प्रशासन की निष्क्रियता
धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी गेट पर अवैध गतिविधियाँ और प्रशासन की निष्क्रियता