डा0 भक्ति सिंह मेडिकल सर्विस के आड़ मे दबंगता के कारण खुलेआम करवा रहे कोयला की अवैध तस्करी, और कोयला तस्करी मे भक्ति सिंह का नाम सामने आने के बाद नही हुआ कोई कार्यवाई ।मोदिडिह कोलियरि के तेतुलमुंडी पैच मे चल रहै आउटसोर्सिंग कम्पनी हिल टोप हाई राईज प्रा0 ली0 मै एक डाक्टर कम्पनी मे बने हुए है लाईजरींग अधिकारी और इस कम्पनी का कर्ताधर्ता भी बन बैठे है, और हरेक आउटसोर्सिंग कम्पनीयो मे वर्चस कायम किये हुए है और यह डाक्टरी के आड़ मै काले धंधे मी करवाते है और अनेको भ्रष्टाचार मे डाक्टर भक्ति सिंह का नाम सामने आया है लेकिन यह पैसे से सब कुछ मैनेज कर लेते है इसलिए इन पर कोई कार्यवाई नही किया जाता है । कि आप अपने स्तर से इसकी जाँच कराकर पुटकी मे चल रहै जीवन नर्सिंग होम और डाक्टर भक्ति का लाइसेंस रद्द किया जाए क्योकी यह पैसे से है डाक्टर और आउटसोर्सिंग कम्पनीयो मे करवाते है कोयला तस्करी और इनका कितना बार पेपर मे न्यूज भी प्रकाशित होते आ रहा है लेकिन कोई कार्यवाई नही किया जा रहा है ।आप अपने स्तर संज्ञान मे लेकर अवश्यक कार्यवाई करने का कष्ट करेंगे ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके ।।


