हजारीबाग दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अन्तर्गत समेकित क्षेत्रीय केन्द्र (CRC) द्वारा नया समाहरणालय परिसर, हजारीबाग में दिव्यांगजनों के बीच यंत्र एवं उपकरण का वितरण किया गया। शिविर में मुख्य रूप से हजारीबाग के उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दू प्रभा खलखो सहित सी.आर.सी. के पदाधिकारीगण की उपस्थिति रही। ज्ञातव्य हो कि दिनांक-04.01.2021 को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अन्तर्गत समेकित क्षेत्रीय केन्द्र (CRC) द्वारा दिव्यांगजनों को चिन्हित करने हेतु जिला स्कूल, हजारीबाग में शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में चिन्हित दिव्यांगजनों को आज मुख्य अतिथियों के द्वारा यंत्र एवं उपकरण का वितरण किया गया। यंत्र एवं उपकरण पाकर दिव्यांगजन काफी खुश दिखें। शिविर में ट्राई साईकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, वैशाखी सहित अन्य उपकरण का वितरण किया गया। शिविर को सफल बनाने में लिपिक दिलीप कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर विजय कुमार दास, सतीश कुमार रजक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

