हजारीबाग जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न




हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में नगर भवन में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सोमवार को हुई| बैठक में उपायुक्त ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि होली के दौरान किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें खासकर सोशल मीडिया पर भ्रामक ख़बरों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी | किसी भी तरह की खबर पर प्रतिक्रिया देने से पूर्व उसकी सत्यता की जांच कर लेना महत्वपूर्ण है| प्रशासन एवं जनता के बीच बेहतर संवाद बनाने की अपील करते हुए कहा कि आमजन प्रशासन को किसी भी तरह की जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष अथवा स्थानीय पुलिस प्रशासन को दे सकते है ताकि विधि व्यवस्था बनी रह सके रहे|
मौके पर पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने कहा कि होली और शब ए बरात त्यौहार के दौरान लोग आपसी सौहार्द, संयम,भाईचारगी के साथ परस्पर समझदारी के साथ त्यौहार मनाए| प्रशासन बेवजह किसी पर कार्रवाई नहीं करना चाहती है परंतु विधि व्यवस्था अथवा किसी भी तरह की आसामाजिक गतिविधि पुलिस प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगी| उन्होंने कहा किसी भी व्यक्ति के इच्छा के विरुद्ध रंग न लगाएं| होली के दिन शराबबंदी की मांग पर पुलिस अधीक्षक ने कहा शराब बंदी का निर्णय सरकार स्तर का मामला है परंतु शराबियों या किसी भी तरह का नशापान कर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी| पुलिस एवं जिला प्रशासन हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए कई तरह के उपाय कर रही है मसलन शराब अथवा नशा कर वाहन चलाने वालों को ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग अभियान जगह-जगह पर चलाया जाएगा| पुलिस की साइबर सेल टीम बारीकी से सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखेगी,इसके अलावा एसपी ने बताया कि चिन्हित व्यक्तियों पर 107 की कार्रवाई की जा रही है| होली पर्व के दिन विशेष निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी एवं शहर की क्लोज मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन कैमरा,वीडियोग्राफी आदि की व्यवस्था करेगी| नगर भवन में संपन्न शांति समिति की बैठक में बरही के रमेश,इकबाल रजा, रिजवान अली, कुंदन कुमार, विष्णुगढ़ से शेख तैयब, बड़कागांव से लोकनाथ महतो,बरही के मुरारी सिंह,बरकट्ठा के असीम खान, शहरी क्षेत्र के रमेश कुशवाहा, सद्भावना विकास मंच के मनोज गोयल, इरफान,मनोज कुमार पांडे, सत्यम् पांडे आदि ने भी इस अवसर पर प्रशासन को सहयोग करने का भरोसा दिलाया|
मौके पर उपायुक्त नैंसी सहाय,एसपी मनोज रतन चोथे,डीडीसी प्रेरणा दीक्षित,प्रशिक्षु आईएएस रीना हंसदा,प्रशिक्षु आईपीएस,अपर समाहर्ता राकेश रोशन,एसडीओ सदर विद्या भूषण कुमार, एसडीओ बरही पूनम कुजुर के अलावे पुलिस प्रशासन,बीडीओ एवं विभिन्न समुदाय के प्रतिनिधि ,शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे|

Related posts