जिला कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक में सदस्यता अभियान पर चर्चा



हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में मुख्य रूप से ऑफ लाइन और ऑन लाइन ( डिजिटल ) सदस्यता अभियान पर चर्चा की गई । बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि ये बैठक झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार हर माह मे एक दिन बैठक करना सुनिश्चित किया गया है उसी क्रम में आज की बैठक में हर प्रखंड मे ग्रुप बना दी गई वो ग्रुप प्रखंड से पंचायत स्तर तक अपना काम करेगी ।
इस अवसर पर मुख्य रूप उपस्थित डिजिटल सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारियों से समन्वय बनाकर नगर क्षेत्र और प्रखंड क्षेत्र के सभी अध्यक्षों के साथ मिलकर अधिक से अधिक लोगों को डिजिटल सदस्यता अभियान से जोड़ना आज के महत्वपूर्ण बैठक का मुख्य उद्देश्य है ।
बैठक में धन्यवाद ज्ञापन जिला कार्यकारिणी के सदस्य अशोक देव ने किया ।
मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष जवाहर लाल सिन्हा कार्यकारिणी के सदस्य विरेन्द्र कुमार सिंह उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान कोषाध्यक्ष सुनिल कुमार अग्रवाल उपाध्यक्ष गोविंद राम, सरयू यादव, बिनोद सिंह, मकसूद आलम, लखराज सिंह, नरेश कुमार गुप्ता, मिथिलेश दुबे, साजिद अली खान, राजेन्द्र सिंह नगर कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर कुमार पाण्डेय, मनिषा टोप्पो, महासचिव मनोज नरायण भगत, ओम झा, सुनिल कुमार ओझा, अब्दुल मनान वारसी, डाॅ. प्रकाश कुमार, शिव नंदन साहू, असगर अली, राम अनुज सिंह, दिलीप कुमार रवि, रविन्द्र प्रताप सिंह, विजय कुमार सिंह, डाॅ.दीपक बंधू, गुड्डू सिंह, शुभम शर्मा, रोहन ठाकुर, मनोहर कुमार यादव, सोनू वर्मा, रीतलाल मंडल, प्रखंड अध्यक्षों में इकबाल रजा, रविन्द्र कुमार गुप्ता, अजित कुमार सिंह, मोइनुद्दीन, जय प्रकाश यादव, अब्बास अंसारी, गौतम कुमार मेहता सचिव अनवर हुसैन, दीपक कुमार सिंह, उपेन्द्र कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा, ललितेश्वर प्रसाद चौधरी, सैयद अशरफ अली, शिव नरायण प्रसाद कुशवाहा, सालिक जफर, भैया असीम कुमार, अर्जुन सिंह, राशिद खान, सुरेन्द्र सिंह, कयूम अंसारी, सहदेव नरायण यादव, मो. एनूल के अतिरिक्त कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related posts