पुलिस के जवान विभिन्न मौसम के कठिन परिस्थितियों में भी ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से सड़कों पर तैनात रहते हैं। गर्मी के इस मौसम में भी ट्रैफिक के जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है। जवानों की कठिनाइयों को देखते हुए आज वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ट्रैफिक पुलिस के जवानों के बीच हेलमेट और fluorescent जैकेट का वितरण किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने KIA Motors के सौजन्य से प्रदत्त 200 (दो सौ) हेलमेट को जवानों के बीच वितरीत किया। इस अवसर पर पुलिस विभाग के सभी वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद ने मुश्किल हालातों में भी यातायात व्यवस्था की कमान सुचारू रूप से संभालने वाले ट्रैफिक जवानों की तारीफ करते हुए आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखकर आगे भी उनकी सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। धनबाद पुलिस की तरफ से जल्द ही जवानों के लिए अस्थायी शेड, सन ग्लासेस और पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।




