कतरास. होली पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर मंगलवार को बाघमारा डीएसपी के नेतृत्व में कतरास थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च कतरास थाना से निकलकर मस्जिद पट्टी, नदी किनारे, मेन रोड,कतरास बाजार, भगतसिंह चौक,छाताबाद भट्टमुरना मोड़ आदि स्थानों पर गई. मौके पर बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू,कतरास थाना प्रभारी रंधीर सिंह, बरोरा थाना प्रभारी नीरज कुमार, मधुबन ओपी प्रभारी बिनोद कुमार, रामकनाली ओपी प्रभारी वी के चेतन, अंगारपथरा ओपी प्रभारी कृष्णा कुमार, तेतूलमारी थाना प्रभारी मनीष कुमार,सोनारडीह थाना प्रभारी नीरज झा, कतरास थाना के पुलिस अधिकारी व सैफ के जवान मौजूद थे.