मासस कार्यकर्ताओं में मनाया पूर्व विधायक अरूप चटर्जी का 49 वा जन्मदिन



धनबाद निरसा गुरदास भवन मासस ऑफिस में निरसा के लोकप्रिय पूर्व विधायक अरूप चटर्जी जी का 49 वा जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाया गया सुबह होते ही उनके मासस कार्यकर्ता और समर्थक फूल के गुलदस्ते और मिठाई तथा केक लेकर उनके आवास पहुंचे जहां पूर्व विधायक ने अपने हाथ से केक कांटे और सभी को मिठाई बांट कर अपना जन्मदिन को खास बनाएं उनके समर्थक गुरुदास चटर्जी फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी प्रभु सिंह ने बताया कि आज का दिन पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के लिए 15 मार्च का दिन उनके जीवन के लिए खास है क्योंकि आज से 49 साल पहले 1973 को 15 मार्च के दिन ही उनका जन्म हुआ था, मार्च 1990 को माध्यमिक की परीक्षा पास की थी तथा मार्च 1990 को उनके पिता पूर्व विधायक शहीद गुरुदास चटर्जी पहली बार निरसा के विधायक बने थे, मौके पर प्रभु सिंह,वापीन घोष, कृष्णा रजक,निरंजन गोराई, सपन गोराई,बादल बाउरी, लखन सिंह, मनोज सिंह, संतु मिश्रा. हर-हर आर्य राजू लोहार,नवीन दास, राजू सिंह,राहुल पात्रा, मनोज रविदास, इत्यादि उपस्थित थे

Related posts