एसबीआई एटीएम से लुटेरों ने लुटा लगभग 20 लाख वर्ष 2011 में भी एटीएम से बीस लाख से अधिक की हुई थी लूट




फोटो : बरही डीएसपी के द्वारा एटीएम जांच करतें हुए

चौपारण प्रखण्ड के जीटी रोड सिंघरावां स्थित एसबीआई एटीएम से लुटेरों ने लूटा लगभग बीस लाख रूपये । 2011 में भी इसी एटीएम से बीस लाख से अधिक लुटेरों ने लूट कर ले भाग था जो आज तक पकड़ से बाहर हैं । होली के अवकाश के कारण जीटी रोड सिंघरांवा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से हुई भारी लुट । हालांकि बैंक अधिकारियों को अवकाश पर रहने के कारण लुट की रकम की पूरी खुलासा नहीं हो सका हैं , लेकिन अनुमान लगाया जा रहा हैं कि लुट की रकम लाखों रुपए से हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिंघरांवा में स्थापित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से बीती रात्रि में ही लुटेरों ने मशीन को गैस कटर से काटकर लाखों रुपए की लूट कर ले भाग । सुबह बगल के लोगों के द्वारा देखे जाने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना पाकर बरही डीएसपी नजीर अख्तर, इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह,थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो सहित कई अधिकारियों ने वहां पहुंचे तथा एटीएम को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई हैं, अधिकारियों के अवकाश में रहने के कारण पुलिस को जांच में काफी परेशानी आ रही हैं । 2011-12 में हुई थी 20 लाख रुपए से अधिक की लूट । सिंघरांवा के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम प्राम्भ से ही लुटेरों का पसंदीदा स्थान रहा हैं । इस एटीएम से कई बार अपराधियों ने अधिक मात्रा में पैसे की लूट की हैं । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एटीएम सुरक्षा के लिए कभी भी सार्थक प्रयास नहीं किया गया है । जिसका परिणाम हैं कि आज तक लुटेरा पकड़ा नही गया हैं । बार बार इसी एटीएम से चोरी होना कही किसी बड़ी मिलीभगत की साजिश तो नही हैं हालांकि बरही डीएसपी ने कहा हैं कि सीसी टीवी खंगाला जा रहा हैं जिससे अपराधियों को अति शीघ्र पकड़ा जाएगा ।

Related posts