धनबाद निरसा में वंचित मुक्ति मोर्चा द्वारा झारखण्ड प्रदेश महासचिव सुनील कुमार वर्मन के नेतृत्व में निरसा विधायक सह पूर्व मंत्री माननीय श्री मती अपर्णा सेन गुप्ता जी को होली पर्व के शुभ अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।मुख्य रूप से बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह झारखण्ड सरकार रामा शीश चौहान, और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डेय उपस्थित हुए,होली सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए, श्री चौहान ने कहा होली पर्व ही एक ऐसा पर्व है जो सभी पुरानी से पुरानी दुश्मनी को भुलाकर आगे की अच्छाई के बारे में विचार करने की प्रेणना देती है, वंचित मुक्ति मोर्चा की ओर से माननीय विधायक जी को सम्मानित करते हुए निरसा विधान सभा क्षेत्र में वंचित समाज की महिलाओ के उत्थान के लिए कई योजनाओं पर विस्तार से मांग पत्र दिए। क्योंकि निरसा औद्योगिक क्षेत्र कहोने के बाबजूद वंचित समाज की महिलाओ के लिए कोई रोजगार का साधन की कमी है। जब तक महिलाओ को रोजगार से नही जोड़ेंगे तब तक निरसा का विकास की कल्पना करना ही बेईमानी होगी। हमारी मोर्चा निरसा विधान सभा क्षेत्र में वंचित समाज की महिलाओ के उत्थान के लिए सभी को रोजगार देने के लिए अपना विधायक जी के साथ कदम से कदम मिलाकर सहयोग करने का वचनबद्ध हू।निरसा राधा रानी मंदिर के प्रांगण में निः शुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर लगाकर सभी को रोजगार से जोड़ने की कोशिश करूंगा।मैं विधायक जी से अनुरोध करता हु।हमारी योजनाओं में सहयोग करे और निरसा विधान सभा क्षेत्र के सभी बेरोजगार महिलाओ को रोजगार से जोड़ने में सहयोग करे।हमारी मोर्चा धनबाद के कई विधान सभा के क्षेत्र में निः शुल्क सिलाई सेंटर चल रही है और सिलाई का काम सिख कर अपना रोजगार करके अपना परिवार को चलाने में सहयोग कर रही है।
सम्मान समारोह में उपस्थित, हेमराज चौहान, हीरालाल चौहान, मोहन पासवान, मोहन नोनिया, विजय कुमार, श्याम शर्मा, राजकुमार बौरी, नवल मोदी, अर्जुन विश्वकर्मा, संजय सिंह, महेंद्र यादव, विजय मुर्मु, आशिम भाई,।