फोटो : पत्रकार एवं भाजपा कार्यकर्ता द कश्मीर फाइल का फोटो के साथ
चौपारण के पत्रकारों मित्रों एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने देखी “द कश्मीर फाइल ” चौपारण पूर्वी भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार साव एवं सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र चन्द्रवंशी के नेतृत्व में चौपारण भाजपा मंडल पदाधिकारियों एवं पत्रकार बंधुओं के साथ ” दा कश्मीर फ़ाइल” देखा प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरेंद्र राणा ने कहा कि 1990 में कश्मीरी पंडितों के साथ जिस तरह से निर्दयतापूर्वक कश्मीर घाटी से आतंकियों द्वारा एक साजिश के अंतर्गत निकाला गया वह घटना निन्दनीय हैं, जब सिनेमा के द्वारा वास्तविक देखे जाने पर आज ऐसा प्रतीत हो रहा हैं कि यह घटना हमारा देश में वो भी भारत के एक राज्य जम्मू कश्मीर में ऐसी घटनाएं हो रही हैं यह निंदनीय हैं । हमारा ही देश में कश्मीरी पंडितों आज शरणार्थी बने हुए,इसलिए एक देश श्रेष्ठ देश बने । मंडल अध्यक्ष सुरेश साव ने कहा कि कश्मीरी पंडितों को जिस तरह से अपने ही देश से हिंदुओं को साथ इस तरह की व्यवहार करना गंगा जमुना संस्कृति के लोग नही हैं कुछ लोगो के द्वारा अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए इस देश को पाखण्डियों के द्वारा सनातन संस्कृति को बरबाद कर रही हैं ।सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र चंद्रवंशी ने कहा कि कुछ अल्प ज्ञान पाखंडियों के कारण आज इस देश को अपने निजी स्वार्थ के लिए राजनीतिक करते हैं कांगेस चाहती तो कश्मीरी पंडितों के ऊपर हो रहे अत्याचारों को रोक सकती थी लेकिन अपने वोट बैंक के स्वार्थ के लिए कांग्रेस ने नही रोका और हिंदुओं पर अत्याचार होता गया जिसका परिणाम हैं कि आज कश्मीरी पंडितों दर दर की ठोकरे खा रहें हैं वह दिन दूर नही जब हिन्दू एक साथ मिलकर विरोधियों को इट का जवाब पत्थर से देगी ।