ड्रीम बूस्टर फाउंडेशन द्वारा परीक्षा का किया गया आयोजन




बरकट्ठा :-ड्रीम बूस्टर फाउंडेशन के तत्वावधान में क्षेत्र के गरीब मेधावी बच्चों की निशुल्क जेएनवी, नेतरहाट, सैनिक स्कूल की तैयारी को लेकर कलहाबाद उत्क्रमित उच्च विद्यालय में टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में कलहबाद, झींगीबराय, गैयपहाडी, पेसरा , गंगपाचो व आसपास के 67 बच्चे शामिल हुए। फाउंडेशन के संस्थापक आईआईटियन केदार प्रसाद, बाबूलाल प्रसाद ने बताया कि संस्था ने क्षेत्र के गरीब और मेधावी बच्चों को जेएनवि, नेतरहाट और सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए निशुल्क तैयारी कराने का लक्ष्य है। इसके पूर्व 14 बच्चों की तैयारी कराई गई। दूसरे फेज में 25 से 30 बच्चों को तैयारी कराने का लक्ष्य रखा गया है। मौके पर मनु भाई, संजय प्रसाद, शिक्षक शशिभूषण प्रसाद, यमुना साव, राजकुमार दास, रामचंद्र प्रसाद, शंकर प्रसाद समेत आदि लोग मौजूद थे।वीक्षण कार्य लालमणी प्रसाद,लक्षूमण प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद ,रामचंद्र प्रसाद, रूपलाल प्रसाद ,मुन्ना प्रसाद, विनोद प्रसाद यादी लोगों ने किया।

Related posts