बरकट्ठा :प्रखण्ड के विभिन्न इलाकों में होली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से होली मनाई ।लोग आपसी भाईचारे के साथ पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न किया।प्रखण्ड के शिलाडीह,बरवां, सलैया,कल्हाबाद,गंगपांचो, गैयपहाडी, बंडासिंगा,घंघरी,सकरेज, झुरझुरी,कोहरखुर्द,बरकट्ठा डीह, परबत्ता,बरकट्ठा बाजार ,बरकट्ठा डीह, बरकनगंगो,चुगलामो,गैड़ा ,बेडोकला में लोगो ने जमकर होली में रंग अब्बीर के साथ होली खेली।वहीं एक दूसरे अब्बीर लगाकर एवं गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी।ग्राम बेलकपी,शिलाडीह व बरकट्ठा में परंपरा के अनुसार झाल,मंजीरा एवं ढोलक के साथ ग्रामीणों की एक टोली पूरे ग्राम का भ्रमण किया ।जहां लोग नाचते गाते लोगो को एक रंग में रंगने का संदेश दिया। वही पर्व त्यौहार पर लोगों ने लजीज व्यंजनों का स्वाद भी लिया ।