फोटो,गायक सोनू कुमार राणा
चौपारण प्रखंड के अंतर्गत पांडेबारा ।राणा विश्वकर्मा जय समाज विश्वकर्मा मंदिर के प्रांगण में। विश्वकर्मा समाज के द्वारा होली गीत समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमें विश्वकर्मा म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर सोनू कुमार राणा जी के द्वारा ईश कार्य संगीत किया गया । अपनी गायकी के द्वारा फगुआ गीत पर लोगों के दिलो छूकर झूम उटाया। जिसमें राणा विश्वकर्मा समिति के अधिकारी लोग भी उपस्थित थे ।होली मिलन के समारोह में उप अध्यक्ष के ग्राम सूरजपुरा परतन मैदान के प्रांगण में बजरंग दल एवं आर,भी, एस, एस ,के द्वारा किया गया ।गायक सोनू कुमार राणा ने बताया कि इस कार्य संगीत में बहुत दिन से अपने संगीता दिखा रही हूं ।इस कार्य में उपस्थित बजरंग दल के हजारीबाग जिले के जिला संयुक्त प्रशांत सिंह विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष सुबोध जी ,परामानंद जी ,मनोज गुप्ता जी ,कुलदीप रविदास जी ,सूरजपुरा पंचायत के मुखिया परमेश्वर मेहता जी ,राजेश गुप्ता जी ,इत्यादि गांव के लोग भी उपस्थित थे।,